सोनो : केन्दुआ में 72 घंटे अखंड हरी कीर्तन यज्ञ का धूमधाम से हुआ समापन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 4 सितंबर 2021

सोनो : केन्दुआ में 72 घंटे अखंड हरी कीर्तन यज्ञ का धूमधाम से हुआ समापन

 

Sono / सोनो (विवेक कुमार सिंह) :- मुख्यालय से तकरीबन 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित केंदुआ के मां काली प्रांगण में जन्माष्टमी से ही शुरू हुए पूजन कार्यक्रम का समापन विधिवत रूप से किया गया। विभिन्न रंग बिरंगे परिधानों में सैकड़ों की संख्या में सजी कुमारी कन्याओं और महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा से आसपास के गांव का माहौल भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा के 1 दिन पूर्व ढोल नगाड़े की टोली आस-पास के गांव होते हुए प्राचीन कागनाथ शिव मंदिर आमंत्रण देने पहुंचा । जहां कार्यकर्ताओं ने भोलेनाथ से यज्ञ सफल होने की कामना की। इसके उपरांत जल यात्रा के मंदिर परिसर पहुंचते ही मुख्य पुरोहित शोभा कांत झा बम बम झा एवं गणेश जी के द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ कलश स्थापन एवं मुख्य जजमान शिवराम सिंह एवं धर्मपत्नी वीना देवी के संकल्प के साथ 72 घंटे का अखंड हरी कीर्तन शुरू हुआ । इस भव्य कार्यक्रम में बंगाल से आए कलाकारों के द्वारा विभिन्न शैली में गायन की प्रस्तुति एवं नाट्य शैली प्रस्तुत की गई । दूसरे दिन आसपास के ग्रामीण कलाकारों टीहिया केवाली डोकली सोनो के कीर्तन मंडली ने लोगों को मंत्रमुग्ध किया । इस दौरान प्रत्येक दिन हजारों लोगों के लिए प्रसाद स्वरूप खिचड़ी पूरी सब्जी खीर की समुचित व्यवस्था देखी गई । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जहां संपूर्ण केंदुआ गांव वासी संकल्पित थे, वहीं,गांव के रिश्तेदारों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । संध्या आरती में जहां युवतियों एवं महिलाओं की भीड़ से परिसर पट जाता था , वही गांव के किशोरों एवं युवाओं का अनुशासन देखने लायक था । कार्यक्रम को सफल एवं अनुशासित संचालन में युवाओं का विशेष योगदान रहा । कार्यक्रम में अनेक श्रद्धालु ने दान स्वरूप विभिन्न सामानों की आपूर्ति सुनिश्चित की। वही, मुख्य यजमान के यशस्वी पुत्र आशुतोष कुमार ने यज्ञ कमेटी को मोटी रकम दान देकर सबकी वाहवाही बटोरी । कार्यक्रम में जजमान शिवराम सिंह एवं वीणा देवी मुख्य रूप से रहे । कार्यक्रम के सफल संचालन में मुख्य कार्यकर्ता सच्चिदानंद सिंह , हरि शंकर झा, राम झा , अंजनी कुमार , सुधांशु शेखर, चंदन कुमार , प्रमोद सिंह , विराट कुमार , पप्पू सिंह , अशोक सिंह, अंकित कुमार, कुंदन कुमार, अमित निशांत एवं दर्जनों युवा सक्रिय नजर आए।


Input : पंकज सिंह, सोनो


Edited by : Abhishek Kr. Jha


#Sono, #Event, #GidhaurDotCom


Post Top Ad -