गिद्धौर : सरिता देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच को दुर्गापुर ने जीता, क्वाटर फाइनल में प्रवेश - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 22 September 2021

गिद्धौर : सरिता देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे मैच को दुर्गापुर ने जीता, क्वाटर फाइनल में प्रवेश

 


GIDHAUR / गिद्धौर (धंनजय कुमार 'आमोद') :- गिद्धौर के प्लस टू  महाराजा चंद्रचुड़ सिंह विद्यामंदिर खेल मैदान में आयोजित हो रहे जिला स्तरीय सरिता देवी मेमोरियल ड्यूज बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला बुधवार को अंबर लाल क्रिकेट एकेडमी कोलकाता बनाम दुर्गापुर विवेकानंद एकेडमी दुर्गापुर के बीच खेला गया। टॉस जीत कर कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 90 रन पर ही सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुर्गापुर की टीम ने चौदह ओवर में छह विकेट खो कर 91 रन बना सरिता देवी मेमोरियल क्रिकेर टूर्नामेंट का दूसरा मैच जीत अगके चक्र में प्रवेश कर गई। दुर्गापुर विवेकानंद एकेडमी टीम के हरफनमौला खिलाड़ी शोनु मल्होत्रा को मैन ऑफ द मैच का खिताब से नवाजा गया। शोनु ने गेंदबाजी में कोलकाता टीम के तीन विकेट भी झटके और बल्लेबाजी के दौरान बीस गेंद में ताबड़तोड़ चालीस रन बना अपनी टीम को जीत दिलाया। शोनु मल्होत्रा को जदयू जिला प्रवक्ता पुष्पराज सिंह द्वारा मैन ऑफ द मैच की ट्राफी व पारितोषिक देकर सम्मनित किया गया। खेल में अंपायर की भूमिका शशि रावत व शिवम मिश्रा ने निभाई व कमेंटेटर की जिम्मेवारी विकास कुमार निभा रहे थे। 

इस मौके पर गिद्धौर क्रिकेट अकादमी  के अध्यक्ष संतोष सिंह लड्डू, सुबोध सिंह काजू, राहुल सिंह,विकास साव,कुंदन चौधरी, सुमन कुमार सैम,शोनु कुमार,उमेश कुमार,रॉकी सिन,छोटू कुमार, प्रियांशु कुमार,संदीप कुमार,सुजीत कुमार के अलावे वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी प्रमोद कुमार शर्मा, ऋषि रावत,छोटू भदौरिया, गुड्डन चौहान,बबलू सिंह,चौहान,डब्लू रावत के अलावे दर्जनो क्रिकेट प्रेमी खेल मैदान में उपस्थित थे। 


Edited by : अभिषेक कुमार झा 


#Gidhaur, #Sports, #GidhaurDotCom

Post Top Ad