गिद्धौर : नामांकन के अंतिम दिन कुल 54 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 22 सितंबर 2021

गिद्धौर : नामांकन के अंतिम दिन कुल 54 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन


  Gidhaur/ गिद्धौर (धनंजय कुमार 'आमोद') :- प्रखंड में पंचायत चुनाव नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के संबंधित पंचायतों से मुखिया, समिति, वार्ड, सरपंच, पंच आदि विभिन्न पदों पर कुल 54 अभ्यर्थियों ने गांव की सरकार बनाने के लिये इस चुनावी महासमर में अपना अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। अहले सुबह से ही मुख्यालय के बाहर क्षेत्र के अभ्यर्थियों द्वारा की लंबे चौड़े काफिले व समर्थकों के साथ नामांकन को ले संबंधित पदों के काउंटर पर पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान सड़कों पर समर्थकों की भारी भीड़ देखी गयी। तीसरे चरण में हो रहे नामांकन को लेकर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन के अंतिम दिन मुखिया पद के लिए कुल 07 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसमें 03 पुरुष एवं 04 महिला हैं। वहीं पंचायत समिति पद के लिये 01 महिला और 06 पुरुष कुल 07 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इधर सरपंच पद के लिये 01 महिला व 01 पुरुष कुल 02 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन किया। वहीं वार्ड सदस्य के लिये 13 नामांकन हुआ जिसमें 8 महिला और 5 पुरुष ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इधर पंच पद के लिये 14 लोगों ने अपना नामांकन किया, जिसमें 17 महिला एवं 08 पुरुष अभ्यर्थी शामिल है। इस दौरान थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में सहायक अवर निरीक्षक बिनोद कुमार, रामकृष्ण राय सहित पुरुष एवं महिला पुलिस कर्मी मुस्तैदी से तैनात दिखे।

 



#Gidhaur, #Election, #GidhaurDotCom


 

Post Top Ad -