Breaking News

6/recent/ticker-posts

चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त सभी शिक्षकों मिले एक समान भत्ता : आनंद कौशल सिंह

 


Jamui/जमुई :-  बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने गुरुवार को सचिवालय में पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी एवं निदेशक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपते हुए चुनाव में ड्यूटी में प्रतिनियुक्त सभी शिक्षकों को एक समान भत्ता देने की मांग की है । त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 में मतदान अधिकारी- तीन के रूप में प्रतिनियुक्त किए गए हजारों शिक्षक के साथ भेदभाव किए जाने का मामला को पंचायतीराज मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए शिष्टमंडल को शीघ्र कारवाई करने का भरोसा दिया है । संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 में मतदान अधिकारी- तीन के रूप में प्रतिनियुक्त किए गए हजारों शिक्षक के साथ भेदभाव करते हुए उन्हें मतदान अधिकारी एक और दो के बराबर भत्ता नहीं दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि मतदान कार्य हेतु मतदान अधिकारी-तीन के रूप में प्रतिनियुक्त सभी शिक्षकों को भी मतदान अधिकारी-एक और दो के समान भत्ता दिया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि वार्ता के दौरान माननीय मंत्री व निदेशक महोदय के द्वारा सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया गया है । मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार, प्रदेश उप सचिव प्रेम सखी जी, प्रकाश नारायण, राकेश कुमार मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ