Gidhaur / गिद्धौर | अभिषेक कुमार झा :-
सूबे की सरकार सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना से पंचायतों के हर टोले में जल नल योजना के तहत शुद्ध पेयजल पहुचाने का दावा कर रही है। लेकिन इससे इतर प्रखंड के पतसंडा पंचायत अंतर्गत वार्ड 7 निवासी व के लोग आज भी शुद्ध पेयजल हेतु तरस रहे है। वार्ड नंबर 07 निवासी गौरी देवी, नुनेश्वर मांझी, प्रेम माँझी, हेम्पू मांझी, चन्द्रिका मांझी, उर्मिला देवी, रूकवा देवी, पूरण मांझी, परशुराम मांझी सहित दर्जनों वार्डवासियों ने बताया कि इस वार्ड में मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत आज तक शुद्ध पेयजल नही पहुँचाया गया है। जिसकी वजह से हम लोग बंधन बैंक के समीप लगे नल से पानी एकत्रित कर अपनी जरूरतों की पूर्ति करनी पड़ती है।
बता दें, इस वार्ड में पिछले 5 वर्षो से आज तक न तो पंचायत के जनप्रतिनिधियों की नजर पड़ी है और न ही सरकारी बाबूओं ने ही ग्रामीणों के इस समस्या पर ध्यान दिया है। टोलेवासियों ने कहा कि हम लोग शुद्ध पेयजल की व्यवस्था को बहाल करने की गुहार लगा थक हार चुके है, लेकिन किसी ने इस ओर आज तक ध्यान नही दिया। यदि अब भी हमारी समस्याओं पर जनप्रतिनिधि विचार नहीं करते हैं तो इस बार के पंचायत चुनाव में हमलोग जनप्रतिनिधियों से वोट की चोट पर कड़ा हिसाब लेंगे।
#Gidhaur, #Problem, #GidhaurDotCom