Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : उलाई नदी तट पर सम्पन्न हुई बाबा डीहबाल की वार्षिक पूजनोत्सव



Gidhaur/गिद्धौर |  गिद्धौर के उलाई नदी तट पर अवस्थित ऐतिहासिक बाबा डीहबाल  मंदिर में रविवार को पुरे नियम- निष्ठा के साथ वार्षिक पूजनोत्सव आयोजित की गई। 

बताया जाता है कि, लगभग दो सौ वर्ष पूर्व डीहबाल बाबा के पिंड का निर्माण गिद्धौर राज रियासत द्वारा करवाया गया था। तब से लेकर आज तक बाबा डीहबाल के इस पिंड पर विधिवत रुप से वार्षिक पूजा कराने की परंपरा चली आ रही है। इस वर्ष भी पतसंडा गांव के सहित प्रखंड भर के श्रद्धालुओं ने सलौनी पूजा के अवसर पर बाबा डीहबाल की पूजा अर्चना करने आये तथा बाबा डीहबाल की पूजा अर्चना कर अपने अपने स्वजनों के सुख शांति की कामना कर मन्नते भी मांगी। इस दौरान भक्तोंने बाबा डीहबाल के मंदिर में दूध,खीर व पकवान का भोग लगाया। 

बता दे, रविवार सुबह से लेकर देर सन्ध्या तक बाबा डीहबाल के दर्शन व पूजा -अर्चना करने के लिये भक्तों का तांता लगा रहा। सलौनी पूजा को रंजन सिंह,मोहन सिंह,प्रमोद कुमार पारी, कपिल रावत,सीताराम यादव,पारो रजक,बासो मांझी द्वारा संपन्न कराया गया। वंही पूजा की विधि ब्यवस्था एवं प्रसाद वितरण का कार्य की जिम्मेवारी तैयारी समिति के सीताराम यादव,लालमोहन राम,विकास कुमार,नीतिश कुमार,शिव साह,सुधीर कुमार,प्रकाश राम,मनोज यादव,अंगद सिंह पालन द्वारा किया गया।


#Gidhaur, #Event, #GidhaurDotCom

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ