Gidhaur/गिद्धौर (अभिषेक कुमार झा) :- गिद्धौर रेलवे स्टेशन के अप मेन लाइन समीप पोल संख्या 378/33 के निकट मंगलवार देर संध्या एक 30 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी । वहीं, ट्रेन से गिरने के कारण मृतक का शव क्षत विक्षत हो गया। मृतक युवक की पहचान गिद्धौर अल्पसंख्यक टोला निवासी मो.साबिर खां के पुत्र तनवीर खां के रूप में हुई है।
गिद्धौर रेलवे स्टेशन प्रबन्धन को घटना की सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात अलाउद्दीन ने इसकी मेमो गिद्धौर थाना को अग्रसारित की। जिसके तुरन्त बाद थाना के सहायक अवर निरीक्षक हरेराम पासवान अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और लाश को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जमुई भेज दिया। इधर, घटना से परिजनों में मातम का माहौल है।
#Gidhaur, #Accident, #GidhaurDotCom