Gidhaur.com / News Desk :-
महावीर की धरती से अंकुरित रक्तदान की मुहिम को आगे बढ़ाने में गिद्धौर निवासी भाजपा नेता कुमार सुदर्शन सिंह ने भी अपना योगदान दिया है। सोमवार को जमुई सदर अस्पताल में रक्तदान करने पहुंचे भाजपा नेता कुमार सुदर्शन सिंह ने बताया कि, पकरी निवासी समाजसेवी दयानन्द साव की मां महामाया देवी को ऑपरेशन में खून की सख्त आवश्यता थी, जरूरत को देखते हुए स्वयं आगे आये। उन्होंने कहा कि आपके एक बूंद खून से किसी की जान बच सकती है। चाहे वह सामान्य हो या देश की सीमा की सुरक्षा में लगे हमारे अधिकारी व जवान हो। उन्होंने कहा कि ब्लड डोनेट करना मानव सेवा के साथ सच्ची समाजसेवा भी है। इसके साथ ही उन्होंने देशहित में आमलोगों से अपना एक यूनिट रक्त दान करने का आह्वान किया ।
0 टिप्पणियाँ