गिद्धौर के 20 सेशन साइट पर वैक्सीनेशन के लिए 31 को चलेगा मेगा ड्राइव , BHM ने दी जानकारी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 30 अगस्त 2021

गिद्धौर के 20 सेशन साइट पर वैक्सीनेशन के लिए 31 को चलेगा मेगा ड्राइव , BHM ने दी जानकारी

 


GIDHAUR/न्यूज़ डेस्क (अभिषेक कुमार झा) :- राज्य सरकार द्वारा ‘छह माह में छह करोड़ लोगों के टीकाकरण के अभियान के तहत 31 अगस्त को कोविड टीकाकरण महाअभियान के फरमान जारी होते ही स्वास्थ्य महकमे इसकी तैयारी में जुट गए हैं। महाअभियान के आयोजन को लेकर जहां माइक्रोप्लान बनाया जा चुका है वहीँ, इसे फलीभूत करने के लिए गिद्धौर के विभिन्न पंचायतों में 20 सेशन साइट बनाये गए हैं। 

आशय की जानकारी साझा करते हुए बीएचएम प्रियदर्शिनी कुमारी ने बताया कि, कोविड-19 टीकारकरण कार्य योजना में मेगा ड्राइव चलाकर विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। इसके लिए गिद्धौर प्रखण्ड क्षेत्र में कुल 20 केंद्र भी स्थापित किये गए हैं। इनमें मौरा, गंगरा, केवाल, गुगुलडीह, रतनपुर, कोल्हुआ आदि गाँव शामिल है। यहां होने वाले टीकारकरण की मॉनिटरिंग प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अज़ीमा निशात के अलावे स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी भी करेंगे। उन्होंने बताया कि अभियान के सफल संचालन में केयर इंडिया व आशा दीदियों का अहम योगदान रहेगा। केंद्रों पर वैक्सीनेशन के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है।



Post Top Ad -