गिद्धौर के केवाल गांव में हुआ 'राधाकृष्ण' टोले का नामकरण, जन्माष्टमी पर मिली सौगात - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 1 September 2021

गिद्धौर के केवाल गांव में हुआ 'राधाकृष्ण' टोले का नामकरण, जन्माष्टमी पर मिली सौगात

 


पूर्वी गुगुलडीह /गिद्धौर (अभिषेक) :- गिद्धौर प्रखण्ड क्षेत्र के पूर्वी गुगुलडीह पंचायत अन्तर्गत केवाल गांव में जन्माष्टमी के अवसर पर एक टोले का नामकरण उद्घाटन किया 'राधा कृष्ण 'टोला के नाम से किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखण्ड प्रमुख शम्भू केशरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार साव, उप-प्रमुख प्रतिनिधि सत्यनारायण यादव ने संयुक्त रूप से शिरकत किया। समारोह को संबोधित करते हुए गिद्धौर भाजपा मंडल अध्यक्ष रंजीव कुमार साव ने कहा कि, संस्कृति और सनातन धर्म के सम्मान में टोले का नाम राधाकृष्ण रखा जाना गिद्धौर के लिए गौरव की बात है। उन्होंने इस आयोजन के लिए मुकेश यादव की मुक्तकण्ठ से प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।  

मौके पर विकास कुमार यादव, ग्रामीण उपेंद्र यादव, मोहन तांती, कुन्दन पंडित, इंद्रजीत तांती, सीताबी तांती, गोहन तांती, योगेंद्र पंडित, गोरेलाल यादव समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। 


#Gidhaur, #Event, #GidhaurDotCom



Post Top Ad