【 Gidhaur (न्यूज़ डेस्क) | अभिषेक कुमार झा】 :-
इन दिनों गिद्धौर पीएचसी (Gidhaur PHC) का छत कर्मियों के दो पहिया वाहनों के पार्किंग का सुलभ स्थल बन गया है। यूं तो अस्पताल के बाहर प्रबन्धन द्वारा वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है पर कुछ चिन्हित कर्मियों के मनमाफिक कार्यशैली का आलम यह है कि वे अपने वाहन को अस्पताल के बाहर पार्किंग स्टैंड में पार्क करने के बजाय अस्पताल के अंदर पार्क करते हैं।
![]() |
छत पर पार्क किया गया स्कूटी। ◆ gidhaur.com |
कर्मियों के मनमाफ़िक रवैये की बानगी बुधवार को भी दिखी, जहाँ गिद्धौर पीएचसी के छत पर स्कूटी पार्क की गई थी ।
हालांकि कुछ दिन पूर्व 29 जुलाई को वैक्सीनेशन कक्ष (Vaccination Room) के बगल में दो पहिया वाहन पार्क किये जाने की शिकायत प्रभारी से करने पर कार्रवाई की बात कही गयी थी, पर समय के साथ एमओआईसी के निर्देश भी ठंडे पड़ गए हैं।
इधर, अस्पताल से जुड़े सूत्रों की माने तो, अस्पतालकर्मी फर्राटे से अपनी बाइक को चलाकर गैलरी में होते हुए अंदर पहुंच जाते हैं और अपने वाहनों को डयूटी स्थल के आस-पास ही खड़ा कर देते हैं। बाइक पहुंचने के साथ गंदगी भी अंदर पहुंच जाती है जिससे संक्रमण फैलने का भी पूरा खतरा बरकरार रहता है।
#Gidhaur, #Health, #GidhaurDotCom