गिद्धौर : सार्वजनिक पुस्तकालय के समीप मालवाहक ट्रक ने मारी टक्कर, टला बड़ा हादसा


गिद्धौर / Gidhaur (न्यूज़ डेस्क) :- कोल्हुआ सड़क स्थित सार्वजनिक पुस्तकालय के समीप एक मालवाहक ट्रक के जोरदार टक्कर ने लोगों के होश उड़ा दिए। देर संध्या हुए इस घटना को देखने गिद्धौर बाजार के आसपास दुकानदार एकत्रित हो गए। 

बताया गया है कि, मालवाहक ट्रक जमुई तरफ से कोल्हुआ होते हुए गिद्धौर बाजार की ओर प्रवेश कर रहा था , इसी क्रम में सार्वजनिक पुस्तकालय के पास अनियंत्रित होकर ट्रक ने एक पोल में टक्कर मार दी। हालांकि, सुखद बात यह रही कि इसमें घटना में किसी के जानमाल हानि की सूचना नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post