गिद्धौर : देवर ने भाभी के साथ की अभद्रता व मारपीट, भाभी ने दिया थाने में आवेदन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 19 अगस्त 2021

गिद्धौर : देवर ने भाभी के साथ की अभद्रता व मारपीट, भाभी ने दिया थाने में आवेदन

 


Gidhaur/गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :- गिद्धौर थाना क्षेत्र के ऊपरली सेवा निवासी सुनील मांझी की पत्नी बसंती देवी ने अपने देवर बबलू मांझी पर मारपीट, हाथापाई और अभद्रता का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष के नाम आवेदन प्रेषित किया है । प्रेषित किए गए आवेदन के अनुसार, 15 अगस्त को करीब 11:00 बजे रात्रि जब वह सोई हुई थी तो उनके देवर बबलू मांझी ने दरवाजे को धक्का देकर अपने भाभी के साथ हाथापाई करने लगे। इसके बाद 17 अगस्त को सुबह करीब 6:00 बजे पुनः मारपीट की। इस क्रम में उनके सिर पर गहरी चोट भी आई है। पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया है कि उनके पति आजीविका के लिए प्रदेश में मजदूरी करते हैं । इसका फायदा उठाकर उनके देवर ने उनके साथ अक्सर अभद्र व्यवहार व मारपीट करते हैं । प्रताड़ित महिला ने गिद्धौर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर इस दिशा में उचित कार्रवाई की मांग की है।


Edited by : Abhishek.


#Gidhaur, #Crime, #GidhaurDotCom



Post Top Ad -