लक्ष्मीपुर/जमुई (Laxmipur/Jamui) | सुशांत साईं सुन्दरम : देश की आजादी की ७५वीं वर्षगाँठ रविवार को देशभर में उल्लासित माहौल में मनाई गई. इस मौके पर जमुई जिलान्तर्गत लक्ष्मीपुर अवस्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में झंडोतोलन किया गया. सीडीपीओ कुमारी मुक्ता ने रस्सी खींची और आसमान में तिरंगा लहराने लगा.
इस दौरान कार्यालय में मौजूद प्रखंड समन्वयक सुधांशु कुमार यादव, प्रखण्ड परियोजना सहायक प्रमित कुमार, महिला पर्यवेक्षिका रशिम कुमारी, अनिता कुमारी, इबराना परवीन, सेविका सहित अन्य कर्मियों ने राष्ट्रगान गाया और झंडे को सलामी दी.
मौके पर सीडीपीओ कुमारी मुक्ता ने स्वतंत्रता दिवस की महत्ता और देश की आजादी में शहादत देने वाले वीरों को स्मरण करते हुए सभी को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही. कार्यक्रम समापन होने के बाद सभी के बीच जलेबी का वितरण किया गया.