Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : वर्णवाल संघ भवन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस, बांटी गई जलेबियाँ

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui) | गुड्डु वर्णवाल [Edited by: Sushant] : गिद्धौर स्थित वर्णवाल संघ में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज का झंडोत्तोलन वर्णवाल संघ के अध्यक्ष अरुण वर्णवाल द्वारा किया गया।

झंडोत्तोलन करते हुए अरुण वर्णवाल ने कहा कि आज आजादी का 75 वां साल है। हम सभी शहीदों की याद में झंडोत्तोलन कर उन शहीदों की कुर्बानी याद करते हैं। उन शहीदों को नमन।

झंडोत्तोलन के मौके पर वर्णवाल संघ के बच्चों  द्वारा राष्ट्रगान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर  वर्णवाल संघ के अध्यक्ष अरुण वर्णवाल के अलावा उपाध्यक्ष प्रमोद वर्णवाल, कोषाध्यक्ष मंटू वर्णवाल, सचिव महेश वर्णवाल, युवा वर्णवाल संघ के अध्यक्ष बसंत वर्णवाल, राजेंद्र वर्णवाल, पीताम्बर वर्णवाल, नंदकिशोर वर्णवाल, किशोर वर्णवाल, श्याम वर्णवाल, राजीव वर्णवाल, जित्तू वर्णवाल, राजीव शम्भू वर्णवाल, आर्यन वर्णवाल, गुड्डू वर्णवाल, दिलीप वर्णवाल, रंजीत वर्णवाल, पप्पू वर्णवाल, बिनय वर्णवाल, संजय वर्णवाल, मुकेश वर्णवाल, रोमी वर्णवाल, अजय वर्णवाल, जितेंद्र वर्णवाल, दीपक वर्णवाल, रंजन वर्णवाल सहित दर्जनों वर्णवाल परिवार के सदस्य गण मौजूद थे।
इस अवसर पर साहिल कुमार ने भाषण की प्रस्तुति दी। वहीं रेयांश स्वरूप, रौनक राज, अनीश राज, ऋत्विक राज, शुभांगी कुमारी, कोमल कुमारी, परी रानी, माही कुमारी, दिव्यांशी, सुहानी रानी एवं रुद्र प्रताप ने कविता पाठ किया। 
जबकि मंच संचालन आर्यन वर्णवाल ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ