Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : अधिवक्ता को मिली JDU की कमान, संघ ने जताया पार्टी का आभार

 


【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :- जिला न्यायलय के तेज तर्रार अधिवक्ता में शुमार सच्चिदानंद सिंह को बिहार प्रदेश जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके मनोनयन पर कोर्ट में आधिवक्ताओं में हर्ष देखा जा रहा है। 

अधिवक्ताओं ने एकत्रित होकर श्री सिंह को इस पद के मनोनयन पर बधाई देते हुए पार्टी के मुखिया नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री आरसीएपी सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण चंद्रवंशी के साथ- साथ पूर्व मंत्री दामोदर रावत के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि जदयू द्वारा यह पद देने के बाद जमुई के अधिवक्ता बंधु को सम्मान दिया गया है। वहीं, अधिवक्ता अमित कुमार, नकुल ठाकुर , अमरेश उपाध्याय, राजकुमार ठाकुर, दिवाकर प्रसाद सिंह , नुनेश्वर यादव , मनोज पाण्डेय, रंजीत कुमार चंद्रवंशी , भगवान दास, महेश भगत, शंभू तांती और गरीब गिरी संयोजक मानवाधिकार संगठन ने इस कार्य के लिए पार्टी का आभार व्यक्त किया है। 

इधर, संघ के महासचिव प्रत्यासी अधिवक्ता अमित कुमार ने कहा कि श्री सिंह के व्यक्तित्व का बखान करते हुए नवमोनोनित महासचिव को सुलझे, व अनुभवी बताया। कहा कि श्री सिंह नागरिक के चहेते नेता हैं। उनका चयन पार्टी को एक नई ऊर्जा देगी। वहीँ, अधिवक्ता श्री सिंह के पद भार लेते ही, जदयूं खेमें के सिपाही भी उत्साहित नजर आ रहे हैं।


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ