【 Gidhaur /News Desk | अभिषेक कुमार झा 】 :- गिद्धौर के महुली स्थित जीएनएम सेन्टर में ठप पड़े शैक्षणिक गतिविधियां अब जल्द शुरू होगी। गिद्धौर निवासी पूर्व मंत्री सह झाझा विधायक दामोदर रावत ने इस ओर संकेत दे दिए हैं। पत्रकारों से बातचीत के क्रम में पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने कहा है कि गिद्धौर में जीएनएम सेन्टर की स्थापना हुई है। पर यहां शैक्षणिक गतिविधियों केइस संदर्भ में विधानसभा सत्र के दौरान प्रश्न दागा गया था। जिसके प्रतिउत्तर में सरकार ने लिखित तौर पर यह स्पष्ट किया है कि इसी शैक्षणिक सत्र से इसमे पढ़ाई शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा है कि जब केन्द्र में कक्षाओं के संचालन होगा तो इस क्षेत्र के अलावे बिहार प्रदेश भर से लोग इसका लाभ ले सकेंगे।
#Gidhaur, #Education, #GidhaurDotCom