Sono/सोनो (विवेक कुमार सिंह) :- विद्युत विभाग के सहायक विधुत अभियंता राकेश कुमार दुबे ने कनेक्शन काटे जाने के बाद भी चोरी छुपे बिजली का उपभोग करने को लेकर दो लोगों के खिलाफ चरकापत्थर थाना में केस दर्ज करवाया है। एसडीओ राकेश कुमार दुबे ने चरकापत्थर थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में बताया कि बिजली चोरी की शिकायत व शीर्ष कंपनी मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में एसटीएफ के जेई ब्रजेश कुमार,एसडीओ लोकनाथ कुमार,मानव बल मिथिलेश कुमार,प्रमोद कुमार व रामदेव कुमार सिंह के साथ छापेमारी दल गठित कर चरकापत्थर थानाक्षेत्र के बौथा गांव में छापेमारी की गई। बौथा निवासी भीखन मियां व दाबुल मियां, बिजली बिल बकाया रहने के कारण कनेक्शन काटे जाने के बाद भी अपने आवासीय परिसर में चोरी छुपे बिजली का उपयोग कर रहा था। दोनों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया।एसडीओ ने बताया कि इससे विभाग को राजस्व की क्षति हुई है। दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई। वहीं दूसरी ओर विभाग द्वारा चलाए गए इस अभियान से अवैध रूप से बिजली का उपभोग करने वाले लोगों के बीच हड़कंप मचा है।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Sono, #Crime, #GidhaurDotCom