जमुई में BBOSE की सैद्धांतिक परीक्षा पहले दिन शुरू कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 25 अगस्त 2021

जमुई में BBOSE की सैद्धांतिक परीक्षा पहले दिन शुरू कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न

[ न्यूज़  डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-


बिहार सरकार के स्वायत्त संस्थानों में से एक बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (BBOSE) पटना के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक संकायों की परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई है।

 जमुई के चयनित केन्द्र +2 एस एस गर्ल्स हाई स्कूल जमुई (S S Girls High School) पर परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में हुई। 

इस दौरान प्रथम पाली में विज्ञान (216) की परीक्षा में 177 परीक्षार्थी में से 147 उपस्थित व 30 अनुपस्थित रहे। इज़के साथ ही भौतिक विज्ञान (311) की परीक्षा में 215 परीक्षार्थी में से 175 उपस्थित व 40 अनुपस्थित पाए गए।


वहीं, द्वितीय पाली में आयोजित योगा (218) विषय में पंजीकृत कुल 11 परीक्षार्थी में से 08 उपस्थित व 03 अनुपस्थित रहे, जबकि गणित (310) की परीक्षा में 92 परीक्षार्थी में से 74 उपस्थित व 18 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 

परीक्षा अवधि में सीसीटीवी कैमरा के अलावे सख्ती से प्रशासनिक व्यवस्था कायम रखते हुए शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न कराया गया। परीक्षा के सफल संचालन में केंद्राधीक्षक स्नेहलता कुमारी, समन्वयक कृष्ण कांत झा व सम्बंधित दण्डाधिकारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। 

     ज्ञात हो, बीबॉस द्वारा संचालित जून सत्र 20-21 की प्रथम परीक्षा 25 अक्टूबर से 09 सितंबर सैद्धान्तिक एवं प्रायौगिक परीक्षा आयोजित होगी। इसमें 4 सितंबर से लेकर 9 सितंबर तक प्रयौगिक परीक्षा शामिल है।


#Jamui, #Education, #GidhaurDotCom

Post Top Ad -