खैरा पहुंचे सांसद चिराग ने की शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात, जताया शोक - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 20 अगस्त 2021

खैरा पहुंचे सांसद चिराग ने की शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात, जताया शोक

 


Khaira News / खैरा (प्रहलाद कुमार) :- लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान शुक्रवार को खैरा पहुंचे और लोक जनशक्ति पार्टी कार्यकर्ता के परिजनों से मुलाकात किया। बताते चलें , बीते 6 अगस्त को लोजपा कार्यकर्ता गौरव सोनी के पिता नारायण प्रसाद सोनी का आकस्मिक निधन हो गया था, जिसके श्राद्ध कर्म में हिस्सा लेने सांसद चिराग शुक्रवार को खैरा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया तथा उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि देकर शोक जाहिर किया। लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि दुख की घड़ी में मैं हमेशा आप सबके साथ खड़ा हूं। किसी भी तरह की आवश्यकता पड़ने पर नि:संकोच आप मुझे बताएं। उन्होंने गौरव सोनी को सांत्वना हुए कहा कि मैं आपके बड़े भाई की तरह हूं। हर हाल में आप अपनी सारी समस्याएं मुझ तक लेकर आएं मैं हमेशा आपके लिए खड़ा रहूंगा।

 बताते चलें कि बीते 6 अगस्त को गौरव सोनी के पिता नारायण प्रसाद सोनी को दिल का दौरा पड़ा था । इस दौरान इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में उनका निधन हो गया था, जिसकी सूचना पाकर सांसद श्री पासवान शुक्रवार को खैरा पहुंचे थे। मौके पर लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष जीवन सिंह, खैरा प्रखंडध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, गौरव कुमार सोनी, शुभम कुमार सोनी, बबलू मोदी सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।



Edited by : Abhishek Kr. Jha




#Khaira, #Politics, #GidhaurDotCom



Post Top Ad