बंधौरा में बज्रपात से जला ट्रांसफर्मर, घण्टों बाधित रही बिजली

Gidhaur/गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-
प्रखण्ड क्षेत्र के बंधौरा में सरकारी गोदाम समीप लगे ट्रांसफार्मर पर बज्रपात होने से गांव में घण्टों बिजली बाधित रही।ब
ग्रामीणों की माने तो, तेज बारिश के बीच अचानक तीव्र गति से आसमानी बिजली इस ट्रांसफर्मर पर गिरी और इसके उपकरण जलकर पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गए।  इस बज्रपात से गांव में घण्टों बिजली बाधित रही। वहीं, ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग के कर्मियों को इसकी सूचना मिलते ही कर्मियों ने बिजली को सुचारू ढंग से शुरू किया । इधर, इस घटना में किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
Previous Post Next Post