Gidhaur/न्यूज़ डेस्क (अभिषेक) :- प्रखंड कार्यालय परिसर में 6 अगस्त से स्थानीय राजमिस्त्री के लिए प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया जाएगा। राजमिस्त्री का यह प्रशिक्षण शिविर सात दिवसीय होगा।
प्रसंग की जानकारी साझा करते हुए अंचलाधिकारी रीता कुमारी ने बताया कि सात दिवसीय राजमिस्त्री प्रशिक्षण शिविर को लेकर विभागीय स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि गिद्धौर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से चिन्हित राजमिस्त्री इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे, जिन्हें प्रशिक्षण समापन के बाद प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा ।