ब्रेकिंग न्यूज

6/recent/ticker-posts

यूपी चुनाव : भाजपा शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह-संयोजक बनाये गए राजेश गुप्ता





ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश), 6 अगस्त : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आगामी  विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों से जारी है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र ने बुधवार को संगठन विस्तार किया। जिसमें 19 प्रकोष्ठों के संयोजकों और सह-संयोजकों के नाम की घोषणा की गई है। भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने 19 प्रकोष्ठों के क्षेत्र संयोजक और सह-संयोजकों के नामों की घोषणा की है।

इसी क्रम में जीएनआईओटी संस्थान समूह (GNIOT Educational Group) के चेयरमैन राजेश कुमार गुप्ता को शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ का क्षेत्रीय सह-संयोजक बनाया गया है। राजेश गुप्ता ने बातचीत मे बताया कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर विश्वास करते हुए यह दायित्व दिया है और मैं पूर्ण मनोयोग से संगठन विस्तार हेतु कार्य करूँगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ