गिद्धौर : नेहरू युवा केंद्र ने चलाया स्वच्छता पखवाड़ा, दिलाई स्वच्छता की शपथ - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 6 अगस्त 2021

गिद्धौर : नेहरू युवा केंद्र ने चलाया स्वच्छता पखवाड़ा, दिलाई स्वच्छता की शपथ

Gidhaur/न्यूज़ डेस्क (अभिषेक) :-

भारत सरकार के खेल मंत्रालय अंतर्गत चलने वाले नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा शुक्रवार को गिद्धौर के प्रखण्ड कार्यालय परिसर में जारी रहा। पखवाड़े के दौरान संगठन के युवाओं एवं प्रखण्ड कार्यालय के सरकारी कर्मियों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता की शपथ ली। 
मौके पर गिद्धौर प्रखंड के राष्ट्रीय स्वयं सेवक रघुराज प्रताप, संजू कुमारी और पूर्व एनवाईवी श्रवण कुमार ने संयुक्त रूप से लोगों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, जहां-तहां कचरा नहीं फेंकने, श्रमदान कर गांव को स्वच्छ बनाने आदि का संदेश दिया।उन्होंने जकहा कि देश के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह हम सबका दायित्व बनता है कि हम अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर रखें ।
इस पखवाड़े में गिद्धौर प्रखण्ड मुख्यालय के कार्यालय प्रधान दिनकर तिवारी, शिक्षक राजवंश केशरी, अंचल कार्यालय कर्मी अयोधी यादव, राजस्व कर्मचारी पंकज सिंह, के अलावे संगठन के सदस्य मौजूद रहे ।

Post Top Ad -