सोनो : कटियारी गांव में साईकिल यात्रा की टीम ने किया धरा का हरित श्रृंगार, लगाए पौधे - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 9 अगस्त 2021

सोनो : कटियारी गांव में साईकिल यात्रा की टीम ने किया धरा का हरित श्रृंगार, लगाए पौधे

 

 Sono/सोनो (न्यूज़ डेस्क) :- बरसात का मौसम अपने साथ हरियाली लेकर आता है। इस मौसम में नमी और उमस लगातार बनी रहती है, जो पेड़-पौधों की बढ़ने और बीजों के उगने में बहुत मदद करती है। इसलिए यह मौसम पेड़-पौधों की देखभाल करने का उपयुक्त समय होता है। उक्त बातें साईकिल यात्रियों के डेढ़ दर्जन सदस्यो द्वारा जमुई से चलकर सोनो प्रखण्ड के बलथर पंचायत के कटियारी ग्राम में 50 पौधा रोपण कर ग्रामीणों को मानसून अवधि में अधिक से अधिक पौधा रोपण कर लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए बताया। 

अपने नियमित रविवारीय 292 वीं यात्रा का नेतृत्व करते हुए सदस्य संदीप कुमार रंजन ने बताया कि  सावन की हरियाली किसे नहीं सुहाती बारिश की बूंदों से नहाए पेड़-पौधे की खूबसूरती को आंखें जकड़ लेना चाहती हैं। मानसून अवधि में हरियाली का स्वर्ण अवधि होता है, यदि हम बागवानी का शौक है और घर के बाहर खुली जगह है, तो पुराने पौधों की निराई-गुड़ाई और नए पौधों के रोपण कर बिना ज्यादा मेहनत के हरियाली का दायरा तीव्र गति से बढ़ा सकते है।

इस यात्रा में उपस्थित सदस्य विवेक कुमार, हरेराम कुमार सिंह, आकाश कुमार, शेषनाथ राय, रंधीर कुमार, विनय कुमार तांती, सिंटू कुमार, शरद कुमार, डुगडुग सिंह, शैलेश भारद्वाज तथा संदीप कुमार रंजन के साथ साथ ग्रामीण अजीत सिंह, सचिदानंद सिंह, श्रीपति सिंह, अशोक सिंह, सक्सेना कुमार, अरविंद कुमार, गुलशन कुमार, जयशंकर सिंह, सुड्डू सिंह, राजा सिंह, गौरव कुमार, गौतम कुमार, संजय सिंह आदि लोग मौजूद थे।




Edited by : Abhishek Kr. Jha


Post Top Ad -