गिद्धौर पंचमंदिर में बाल श्रमिक विशेष विद्यालय कर्मचारियों की बैठक आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 9 August 2021

गिद्धौर पंचमंदिर में बाल श्रमिक विशेष विद्यालय कर्मचारियों की बैठक आयोजित

 

Gidhaur/गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क):- बाल श्रमिक विशेष विद्यालय कर्मचारियों की बैठक की अध्यक्षता विनोद कुमार की अगुवाई में स्थानीय पंच मंदिर गिद्धौर में रविवार को की गई। 

 बैठक में कर्मचारी एवं शिक्षक संघ द्वारा मानदेय भुगतान के संबंध में चर्चा किया गया। मौके पर अध्यक्ष श्री विनोद कुमार ने बताया कि पुराने विद्यालय कर्मियों का लगभग 44 महीना का बकाया मानदेय है और नए विद्यालय कर्मियों का 18 महीने से मानदेय लंबित है। जिससे हम सभी कर्मचारियों का परिवार भूखे मरने को विवश हो रहा है। वही जबकि संबंधित एनजीओ विद्यालय संचालन कर फरार है। अगर हम सभी कर्मचारियों का बकाया मानदेय का भुगतान दुर्गा पूजा तक नहीं की जाती तो हम सभी कर्मचारी चरणबद्ध धरना कार्यक्रम करेंगे। धरना तब तक जारी रहेगा जब तक संबंधित अधिकारी हमारी मानदेय भुगतान का आश्वासन नहीं देंगे, बाल श्रमिक कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार ने संबंधित एनजीओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि एनजीओ की लापरवाही के कारण हम लोगों का मानदेय लंबित है। जिसके कारण सभी बाल श्रमिक कर्मचारियों में असंतोष है। बाल श्रमिक कर्मचारी संघ द्वारा निर्णय लिया गया कि मानदेय की भुगतान को लेकर अगले दिन सोमवार को संबंधित अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर मानदेय की भुगतान को लेकर गुहार लगाएंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष विनोद कुमार, सुरेंद्र कुमार तिवारी ,रंजीत यादव, भीमराज, सज्जाद अंसारी, संजीव कुमार, मुकेश कुमार, शांति देवी, सुधा देवी, सोनी कुमारी, बिट्टू कुमार पासवान, नुरो पासवान, सुरेश प्रसाद सिंह सहित दर्जनों से अधिक बाल श्रमिक कर्मचारी मौजूद थे।


#Gidhaur, #Meeting, #GidhaurDotCom

Post Top Ad