गिद्धौर : मौरा में बारिश से धराशायी हुआ मिट्टी का घर, मलबे में दबकर 7 महीने बच्ची की मौत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 8 अगस्त 2021

गिद्धौर : मौरा में बारिश से धराशायी हुआ मिट्टी का घर, मलबे में दबकर 7 महीने बच्ची की मौत

Gidhaur /न्यूज़ डेस्क (अभिषेक कुमार झा) :-

रविवार को हुए तेज़ बारिश की बूंदों ने 7 वर्षीय मासूम बच्ची की जीवन लीला पर विराम लगा दिया। 


मामला गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के मौरा (Maura) वार्ड 7 का है जहां बरसात ने मिट्टी से बने एक गरीब के आशियाने में रह रही 7 महीने बच्ची के जीवन की आहूति ले ली। प्राप्त जानकरी अनुसार, घटना उस समय हुई जब 7 महीने की छोटी बच्ची घर में सो रही थी । अचानक तेज बारिश में मिट्टी की कच्ची दीवार बच्चे के ऊपर गिर गई, और देखते ही देखते मिट्टी के मलबे में दबकर बच्ची की किलकारी हमेशा के लिए मौन हो गई। घटना की शिकार हुई बच्ची मौरा पंचायत के वार्ड  7  निवासी गोवर्धन यादव की नतनी है। दिवंगत बच्ची उमेश यादव के 7 महीने पुत्री है जो सोनो (Sono) प्रखंड के कसरोटी गांव की बताई जा रही है।  बताया जाता है कि हाल ही में मौरा अपने ननिहाल आयी थी, जहां रविवार को हुए तेज़ बारिश में मिट्टी का घर धराशाही हो जाने से मलबे के अंदर दबकर बच्ची की मौत हो गई है। 

इधर, बच्ची के परिजन ने घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दूरभाष पर दी। वहीं, घटना के बाद से परिजन बेहाल हैं।


Source : संजीवन सिंह, मौरा

Post Top Ad -