Gidhaur / न्यूज़ डेस्क (अभिषेक) :-
जन अधिकार युवा परिषद (Jan Adhikar Yuva Parishad) जमुई ने जिले के विभिन्न प्रखण्डों में सांगठनिक विस्तार किया है। इसको लेकर जिलाध्यक्ष अविनाश प्रताप सिंह (Avinash Pratap Singh) ने 10 प्रखण्ड प्रभारियों की सूची जारी की है। इसके अनुसार, गिद्धौर के ढोलकटवा गांव निवासी पप्पू कुमार को गिद्धौर प्रखण्ड की कमान सौंपी गई है। बताया गया है कि पप्पू की सामाजिक सक्रियता, एवं पार्टी के प्रति निष्ठा को ध्यान में रखते हुए जिलाध्यक्ष अविनाश प्रताप सिंह ने उन्हें मनोनयन-पत्र सौंपा है। इधर, अपने मनोनयन पर श्री पप्पू ने जिलाध्यक्ष के प्रति आभार जताते हुए संगठन के दायित्वों , नीतियों, व सिद्धांतों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की बात कही।
बता दें, पार्टी के कार्यों में बढ़ चढ़ के अपनी भागीदारी बनाने वाले पप्पू कुमार को जिला कोषाध्यक्ष का भी प्रभार सौंपा गया है।
0 टिप्पणियाँ