गिद्धौर में पूरी हुई स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां, जानिए कहां कब होगा झंडोत्तोलन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 14 August 2021

गिद्धौर में पूरी हुई स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां, जानिए कहां कब होगा झंडोत्तोलन

 


Gidhaur/News Desk (अभिषेक कुमार झा) :- स्वतंत्रता दिवस समारोह -2021 को लेकर प्रखण्ड स्तर पर तैयारियां अंतिम चरण में है । जिला प्रसाशन द्वारा जहां एक ओर कोविड प्रोटोकॉल के बीच इस राष्ट्रीय त्योहार को मनाने के फ़रमान जारी किये हैं तो वहीं, साथ स्थानीय अधिकारियों द्वारा आदेश के आलोक में सभी कर्मियों को निर्देश दिया है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने झंडोत्तोलन कार्यक्रम के समय निर्धारण की जानकारी साझा करते हुए बताया प्रखण्ड कार्यालय गिद्धौर के प्रांगण में प्रात : 9:00 बजे गिद्धौर प्रखंड परामर्शी समिति के अध्यक्ष शंभु कुमार केशरी द्वारा झण्डोत्तोलन किया जायेगा । उन्होंने बताया कि गिद्धौर थाना में थानाध्यक्ष द्वारा 9:30 बजे, स्वास्थ्य केन्द्र , गिद्धौर में 9:45 बजे, पंचायत भवन , पतसंडा में 10:00 बजे, बाल विकास परियोजना कार्यालय गिद्धौर में 10:15 बजे एवम महादलित टोला , मुसहरी गिद्धौर में 11:15 बजे झंडोत्तोलन कार्यक्रम सम्पन्न किया जाएगा। 

इधर, प्रखण्ड प्रमुख शम्भू केशरी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। उन्होंने लोगों से मास्क लागाकर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए राष्ट्रीय पर्व में शरीख होने की अपील की है।

 


Post Top Ad