खैरा : जविप्र की बैठक पर उठाया सवाल, कहा - धोखे में रखकर की कार्रवाई - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 12 August 2021

खैरा : जविप्र की बैठक पर उठाया सवाल, कहा - धोखे में रखकर की कार्रवाई


Khaira News/ खैरा (प्रहलाद कुमार) :- बीते बुधवार को खैरा में आयोजित हुए जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ के बैठक पर डीलर भोला यादव ने सवाल उठाया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि धोखे में रखकर बैठक की कार्रवाई कर ली गई और मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई। 

बताते चलें कि बीते गुरुवार को हुई बैठक के दौरान कुछ नए लोगों को अध्यक्ष सचिव और अन्य पद का प्रभार दिया गया था. ऐसा बताया जा रहा था कि बैठक की अध्यक्षता भोला यादव के द्वारा ही की गई है, लेकिन उन्होंने इस को एक सिरे से नकारते हुए कहा कि पुराने अध्यक्ष अनिल सिंह संजय कुमार एवं हरि प्रकाश सिंह के द्वारा खैरा स्थित एक निजी मकान में बैठक आयोजित किया गया, जिसमें मुझे बुलाया तो गया था पर मुझे इस बात की जानकारी नहीं दी गई थी कि बैठक किस विषय में बुलाई गई है और मुझे अंधेरे में रखकर उन लोगों ने असंवैधानिक तरीके से नए लोगों को मनोनीत कर दिया है, जो सही नहीं है। उन्होंने कहा कि बैठक में बस इस बात की चर्चा की गई थी कि पूरे संगठन के आय-व्यय का लेखा-जोखा लिया जाना है। इसके अलावा कोई बात ही नहीं हुई थी, फिर बाद में मुझे पता चला कि उन लोगों ने मेरी उपस्थिति का फायदा उठाकर मनमाना तरीका से नए संघ का गठन कर दिया है।



Post Top Ad