गिद्धौर से बलियाडीह गए 41 वर्षीय युवक 7 दिनों से लापता, नहीं मिल रहा सुराग

 


 Gidhaur/News Desk (अभिषेक कुमार झा) :- गिद्धौर से बलियाडीह गए एक 41 वर्षीय युवक की बरामदगी को लेकर एक मध्यमवर्गीय परिवार पिछले एक सप्ताह से परेशान है। युवक गिद्धौर निवासी नौशाद अंसारी (41 वर्ष) बताये जाते हैं जो बीते 6 अगस्त से लापता हैं। उनकी गुमशुदगी के बाद उनकी पत्नी सोनी खातून ने गिद्धौर थानां में आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगाई है । 

 आवेदन के मुताबिक, उनके पति नौशाद अंसारी बीते 6 अगस्त 2021 को 3 बजे दिन में झाझा थाना क्षेत्र के बलियाडीह एक अज्ञात व्यक्ति के साथ गए थे। तकरीबन 1 सप्ताह बीत जाने के बाद भी वे अब तक वापस नहीं लौटे। आवेदिका सोनी खातून ने बताया है कि परिवारजन, रिश्तेदार व सगे संबंधियों से भी पूछताछ किए जाने पर उनका कुछ पता नहीं चल सका । इधर, गिद्धौर थानाध्यक्ष के नाम आवेदन प्रेषित कर सोनी खातून ने लापता चल रहे हैं अपने पति नौशाद अंसारी के खोजबीन करने में पुलिस से सहयोग की अपेक्षा जताई है।




#Gidhaur, #Police, #GidhaurDotCom



Post a Comment

Previous Post Next Post