गिद्धौर : गंगरा खेल मैदान में हुआ रोमांचक मैच, सेवा की टीम परास्त - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 6 अगस्त 2021

गिद्धौर : गंगरा खेल मैदान में हुआ रोमांचक मैच, सेवा की टीम परास्त

 


गंगरा/गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :- गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के गंगरा खेल मैदान में शुक्रवार को जय बाबा कोकिलचंद क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । इस उद्घाटन मुकाबले में मुख्य अतिथि के रुप शिरकत करने पहुंचे गंगरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी एवं समाजसेवी अर्चना देवी ने फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इसके बाद खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उनसे परिचय प्राप्त किया।  

वहीं, गंगरा के खेल मैदान में जबरदस्त मुकाबला करने के लिए उतरी सेवा की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बरदघट्टा बनाम सेवा के बीच खेले गए इस रोमांच टूर्नामेंट में बरदघट्टा की टीम ने मैच जीता। टूर्नामेन्ट के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने पर मेन ऑफ द मैच का खिताब बरदघट्टा के मिथिलेश कुमार को दिया गया । वही, राहुल और विकास अंपायर की भूमिका नजर आए, जबकि रवि राज ने कमेंट्टेरर एवं अजय पांडेय ने स्कोरर के रूप में अपना योगदान दिया।  

मौके पर बड़ी संख्या में युवा वर्ग, ग्रामीण व खेल प्रेमी मौजूद रहे।



#Gidhaur, #Sports, #GidhaurDotCom

Post Top Ad -