Gidhaur / न्यूज़ डेस्क :- गिद्धौर के केतरु नवादा में होने वाले जिले के एक मात्र पूजा
शती बिहुला विषहरी का आयोजन 16/08/2021 से लेकर 19/08/2021 तक किया जाएगा ।
अनुष्ठान के आयोजनकर्ता चक्रधर मंडल, परमानंद मंडल, सनोज कुमार मंडल आदि ने बताया कि यह अनुष्ठान जिले का एकमात्र अनुष्ठान है, जिसे वर्ष 1962 में रामखेलावन मंडल के द्वारा शुरू किया गया था। तब से लेकर आजतक पूरे विधि विधान से हर वर्ष 16 अगस्त से पूजा का आयोजन किया जाता रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि केतरु नवादा में होने वाले इस अनुष्ठान का समापन 19 अगस्त को किया जाएगा।