गिद्धौर : राजद कार्यकर्ताओं ने महंगाई-बेरोजगारी पर निकाला आक्रोश मार्च - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 19 जुलाई 2021

गिद्धौर : राजद कार्यकर्ताओं ने महंगाई-बेरोजगारी पर निकाला आक्रोश मार्च

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui) | सुशान्त साईं सुन्दरम, 19 जुलाई : लॉर्ड मिंटो टावर चौक के आसपास के लोग उस समय चकित रह गए जब रविवार की दोपहर लगभग 2 बजे मोटरसाइकिल गुड़काते, साइकिल पर गैस सिलेंडर लिए दर्जन भर से अधिक लोग सरकार के विरोध में नारे लगाते पहुंचे. ये सभी राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर राजद द्वारा आहूत आन्दोलन के तहत आक्रोश मार्च को सफलीभूत करने के लिए निकले थे.
राजद कार्यकर्ताओं से मिली जानकारी के अनुसार आक्रोश मार्च का आगाज़ गिद्धौर प्रखंड सह अंचल कार्यालय से हुआ. जिसका नेतृत्व गिद्धौर प्रखंड राजद अध्यक्ष कामेश्वर सिंह ने किया. मार्च में सम्मिलित हो रहे राजद कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी एवं सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सबने एक स्वर में बढ़ती महंगाई पर सरकार को आड़े हाथों लिया.

आक्रोश मार्च में गिद्धौर प्रखंड के पूर्व प्रमुख श्रवण यादव, नरेश यादव, श्याम भूषण यादव, कपिलदेव रविदास, शेखावत जी, तुलसी यादव सहित कई अन्य राजद कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. आक्रोश मार्च गिद्धौर प्रखंड कार्यालय से शुरू होकर, मुख्य मार्ग होते हुए लॉर्ड मिंटो टावर चौक तक पहुँचने के उपरांत महावीर मंदिर के निकट जाकर समाप्त हुआ.

Post Top Ad -