Aliganj/अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :- बिहार के नव मनोनीत बिहार प्रदेश महासचिव सैयद नजम इकबाल को पटना से जमुई जाने के क्रम में अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के आढा व परसामा, अलीगंज बाजार में शुक्रवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने फुल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। प्रदेश महासचिव सैयद नजम इकबाल ने कहा कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की बयार समाज के अंतिम पायदान के लोगों तक पहुंच रही है। गांव की गली हो या मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत घर-घर नल जल योजनाओं से हर लोगों तक शुद्ध पेयजल पहुंच रही है। हर क्षेत्र में विकास की लकीरें खींची जा रही है। बदहाल सड़के चकाचौंध हो चुकी है और घंटों में पटना-नवादा का सफर तय कर लोग जमुई भी पहुंच रहें हैं।बिहार में महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाएं आत्मनिर्भर होकर हर क्षेत्र में अपनी लोहा मनवा रही है, चाहे वह पंचायत चुनाव हो, विधानसभा या लोकसभा, सभी क्षेत्र में महिला को सम्मान देने का काम किया जा रहा है। वहीं, आढ़ा में भी अमित कुमार सहित दर्जनों लोगों ने नव मनोनीत प्रदेश महासचिव सैयद नजम इकबाल को फुल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। मौके पर नेजामखान, मिडिया सेल प्रभारी संजय यादव, मिथलेश यादव, रावो सिंह, अमित कुमार, उदय शंकर प्रसाद, मो. ओकैश सहित दर्जनो जदयू कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Aliganj, #Politics, #GidhaurDotCom
Social Plugin