जमुई : मिशन आरोग्य संजीवनी कार्यक्रम के तहत ABVP ने किया पौधरोपण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 13 जुलाई 2021

जमुई : मिशन आरोग्य संजीवनी कार्यक्रम के तहत ABVP ने किया पौधरोपण

 


Jamui / जमुई (News Desk): - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई जमुई के द्वारा नगर में मिशन आरोग्य संजीवनी कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया गया। 

आरएसएस के विभाग प्रचारक इंद्रनारायण जी और अभाविप नगर इकाई के नगर अध्यक्ष शैलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर के विभिन्न स्थलों पर अभाविप के 73 वें स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय छात्र दिवस के अवसर पर मिशन संजीवनी कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया जा रहा है। इसमें फलदार पौधे लगाए गए एवं लोगों और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया कि पौधे का पालन-पोषण करने में समय दें। आमलोगों की मांग पर अभाविप के कार्यकर्ताओं के द्वारा पौधा उपलब्ध कराया जाएगा एवं पौधे लग जाने पर अभाविप के द्वारा उन परिवारों को सम्मानित भी किया जाएगा।

वहीं, अभाविप के सीनेट सदस्य शैलेश भारद्वाज ने कहा कि विभिन्न प्रखंडों में 9 से 15 जुलाई तक पौधारोपण किया जाएगा। मिशन संजीवनी के तहत पांच हजार पौधे जमुई जिला में लगाए जाने हैं। मौके पर सनी कुमार, सुधांशु सिंह, अजय कुमार, रंजीत कुमार, मिथुन साह, मनोहर कुमार,दीपक कुमार, राहुल कुमार रोहित राज, रोशन, बिट्टू सनोज आदि उपस्थित थे।


 

Post Top Ad -