जमुई : विधायक श्रेयसी सिंह ने सदर अस्पताल को सुपुर्द किया 03 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 13 जुलाई 2021

जमुई : विधायक श्रेयसी सिंह ने सदर अस्पताल को सुपुर्द किया 03 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर

【 News Desk | अभिषेक कुमार झा】 :-

देश के विभिन्न स्वास्थ्य संगठनों ने कोरोना के तीसरे लहर के रूप में डेल्टा वेरियंट के दस्तक देने के संकेत जाहिर किये हैं, वहीं, जमुई विधायक अपने क्षेत्र में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं को अमलीजामा पहनाने को लेकर प्रतिबद्धता दिखा रही है। बीते माह ऑक्सिजेन प्लांट की स्थापना को लेकर सुश्री श्रेयसी सिंह द्वारा किये सार्वजनिक घोषणा अब धरातल पर दिख रहा है। इसको लेकर जहां सदर अस्पताल जमुई परिसर में ऑक्सिजेन प्लांट का निर्माण अपने अंतिम चरम पर हैं, वहीं, जमुई विधायक श्रेयसी सिंह के अथक प्रयास से नेस्ले इंडिया लिमिटेड द्वारा उपलब्ध कराए गए तीन ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर सदर अस्पताल, जमुई को सुपुर्द किया है।


विधायक सुश्री श्रेयसी ने नेस्ले इंडिया लिमिटेड के कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी विभाग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताती हैं कि महामारी की रफ्तार धीमी और नियंत्रण में रहने के बाद भी विशेषज्ञ कोरोना महामारी की तीसरी लहर का आना तय मान रहे हैं। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए हमें तैयारी भी जारी रखनी है।

इधर, जिले वासियों ने श्रेयसी सिंह के इस पहल को मुक्तकंठ से सराहते हुए उन्हें साधुवाद का पात्र बताया है।

Post Top Ad -