खैरा : धान रोपनी करने गई महिला की सर्पदंश से मौत, पारिवारिक सहायता की रखी मांग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

खैरा : धान रोपनी करने गई महिला की सर्पदंश से मौत, पारिवारिक सहायता की रखी मांग

 


Khaira News / खैरा (प्रहलाद कुमार) :- प्रखंड क्षेत्र के घनबेरिया गांव में सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक महिला की पहचान गांव निवासी नकुल ठाकुर के 70 वर्षीय मां के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, उक्त महिला बीते गुरुवार को धान की रोपनी करने बहियार गई थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खेत से निकलने के बाद देर शाम वह अपना हाथ धो रही थी, इसी दौरान सांप ने उक्त महिला को डस लिया. आसपास में मवेशी चरा रहे चरवाहों ने उसे देखा और उठाकर किसी तरह बहियार से बाहर लेकर आए जिसके बाद फोन कर इसकी सूचना परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों ने महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उक्त महिला को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजन उसे घर ले आए और पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त महिला काफी सरल स्वभाव की थी और गांव के लोगों की मदद के लिए हमेशा खड़ी रहती थी. उनकी मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. शुक्रवार को महिला के शव का अंतिम संस्कार किया गया. ग्रामीणों ने मृतका के परिजनों को पारिवारिक सहायता दिए जाने की भी मांग की है.


 

Post Top Ad -