Breaking News

6/recent/ticker-posts

झाझा रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा, बाइक चोरी पर लगेगा अंकुश

झाझा/जमुई (Jhajha/Jamui) : झाझा रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर में उच्चकों पर नजर बनाए रखने के उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरा लगाया गया। इससे बाहरी परिसर से सामानों की चोरी होने एवं अन्य गतिविधियों पर पदाधिकारियों द्वारा हमेशा नजर रखी जा सके।

इसके लिए सीसीटीवी कैमरे का कंट्रोल रूम आरपीएफ थाना में बनाया गया है। जहां से आरपीएफ के जवान हर वक्त सीसीटीवी पर होने वाली हर गतिविधियों पर नजरें टिकाए रहेंगे।

ज्ञातव्य है कि बीते कुछ दिनों से झाझा रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर से बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ गई थी। जिसकी शिकायतें रेल पुलिस के अलावा स्थानीय थाना में भी मिल रही थीं।

कुछ माह पहले भी रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर में झाझा लिखा हुआ साइन बोर्ड लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरा खोल दिया गया था, जिसके बाद आईओडब्ल्यू विभाग की ओर से उक्त स्थान पर एक टावर बनाया गया और वहीं नया साइन बोर्ड पुनः लगा दिया गया। अब उक्त साइन बोर्ड के नीचे सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है। झाझा रेलवे स्टेशन परिसर आने वाले लोगों को उम्मीद है कि सीसीटीवी कैमरा लग जाने से बाइक चोरी की घटनाओं पर रोक लगेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ