Khaira / खैरा (प्रहलाद कुमार) :-
झारखंड (Jharkhand) राज्य के तीसरी थाना क्षेत्र के पन्नाटांड गांव निवासी मुरारी लाल वर्णवाल के पुत्र दो सगे भाई चंदन वर्णवाल एवं अंशु वर्णवाल का छत -बिछत अवस्था में सहित चंदन का बाइक खैरा थाना क्षेत्र के गरही डैम स्थित मनवा जंगल से खैरा एवं तिसरी पुलिस ने बरामद किया है। स्वजनों द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है । शव की पहचान कपड़े और बाइक से हुई है। हालांकि पुलिस डीएनए टेस्ट कराने की बात कर रही है।शव की सूचना मिलते ही तीसरी थाना एवं खैरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।
बताते चलें कि विगत 22 जून की शाम पांच बजे अंशु एवं चंदन अपने घर से लापता हो गया था । अंतिम बार इन लोगों को बादलडीह पुल पर देखा गया था। एक दिन के बाद गरही डैम के पास दोनों भाइयों का पर्स मिलने के बाद उसके मामा प्रमोद बरनवाल ने खैरा थाना में लिखित सूचना दिया था। बताते चलें कि उक्त गांव निवासी अंशु कुमार और चंदन कुमार पैसा कलेक्ट करने घर से निकले थे और रहस्यमई तरीके से लापता हो गए थे। जिसके बाद गढ़ी डैम के समीप से उनका पर्स मिला था । घटना को लेकर दोनों लड़के के मामा प्रमोद वर्णवाल ने इसकी सूचना खैरा थाना को भी दिया था। हालांकि , इसे लेकर खेड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी। परिजनों का आरोप है कि अगर पुलिस मामले में तत्परता दिखा कर हमारे आवेदन के आलोक में कार्रवाई करती, तब दोनों भाइयों की जान बचाई जा सकती थी। हालांकि, पुलिस ने ऐसा नहीं किया। फिलहाल, पुलिस शव को अपने कब्जे में। लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।