Gidhaur/गिद्धौर (धनञ्जय कुमार 'आमोद') :- गिद्धौर थाना क्षेत्र में बीते दिन हुए सीएसपी संचालक से छिनतई मामले में स्थानीय पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आ रही है। इसको लेकर गुरुवार को रतनपुर- गूगलडीह मुख्यमार्ग रेलवे गेट के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए वाहनों की सघनतापूर्वक चेकिंग की। बता दे, बीते 25 मई को सीएसपी संचालक प्रदीप कुमार से लोटन- रतनपुर गांव के बीच अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर एक लाख 56 हजार रुपये की छिनतई कर नौ दो ग्यारह हो गए थे, जिसके बाद से पुलिस एक्शन में है। वाहन जांच के दौरान दर्जनों दो पहिया वाहन चालकों का हेलमेट, इंश्योरेंस पेपर, ड्राइविंग लाइसेंस एवं डिक्की की जांच की गई। वाहन जांच कर रहे गिद्धौर थानां के एसआई हरेराम पासवान ने कहा कि बढ़ते बाइक चोरी की घटना व छिनताई को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक, चौराहे पर दो पहिया वाहनों की सघन जांच की जा रही है, ताकि चोरी की घटना पर विराम लग सके। इस दौरान समाचार सम्प्रेषण तक कई दोपहिया वाहन चालकों से कुल 2000 रुपए का चालान काटा जा चुका था। वहीं, पुलिस के इस सक्रियता से क्षेत्र में वाहन चालकों व उचक्कों में हड़कम्प मचा है।
Edited by : Abhishek Kr. Jha
#Gidhaur, #Police, #GidhaurDotCom