Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : जिला विधिक संघ के सामान्य समिति की बैठक, पेश किया आय-व्यय का लेखा जोखा


Jamui /  जमुई.(न्यूज़ डेस्क) :-

जिला विधिक संघ के सामान्य समिति की बैठक विधिक संघ अध्यक्ष अश्विनी कुमार यादव की अध्यक्षता में स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में हुई। बैठक में महासचिव विपिन कुमार सिन्हा के द्वारा हाल ही में संपन्न हुए विधिक संघ के चुनाव के पश्चात आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया, जिस पर सामान्य समिति के अधिकांश सदस्यों द्वारा असंतोष जाहिर करने के पश्चात अगली बैठक में इस पर विचार करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावे वकालतनामा का शुल्क 125 रुपया से बढ़ाकर 175 रुपया करने, हाजिरी का शुल्क 50 रुपया से बढ़ाकर 80 रुपया करने और शपथ पत्र का शुल्क 70 रुपया से बढ़ाकर 100 रुपया करने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया और इस मुद्दे पर अगली बैठक में सहमति व्यक्त करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा वित्तीय व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए विधिक संघ अध्यक्ष और महासचिव का संयुक्त खाता किसी राष्ट्रीय बैंक में खोलने का निर्णय लिया गया और इस खाता में जमा राशि से कार्यरत अधिवक्ता के आकस्मिक निधन के पश्चात उसके परिवार के सदस्यों को सहयोग राशि के तौर पर प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया। मौके पर निरंजन कुमार सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह, शर्मा चंदेश्वर उपाध्याय, सकलदेव यादव, सत्येंद्र कुमार सिन्हा ,शिशिर कुमार दुबे, नरेश प्रसाद सिंह, सीताराम सिंह, रामाकांत सिंह,राजकमार प्रवीण, अमित कुमार, प्रसिद्ध नारायण सिंह, संजीव सिंह समेत दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे।

Input : Bibhuti Bhushan
Edited by : Abhishek Kr. Jha

#Jamui, #Meeting, #GidhaurDotCom

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ