झाझा : ABVP कार्यकर्ताओं ने DFO से की मुलाकात, दिया आवेदन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 1 जुलाई 2021

झाझा : ABVP कार्यकर्ताओं ने DFO से की मुलाकात, दिया आवेदन

JHAJHA / झाझा (न्यूज़ डेस्क) :-

 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमुई के एक प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रीय कलामंच जिला प्रमुख सिद्धार्थ वाजपेयी के अगुवाई में डीएफओ पीयूष बर्णवाल से मिलकर आवेदन सौंपा। जमुई जिला संयोजक सूरज बर्णवाल ने बताया कि अभाविप शैक्षिक, सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्रों में कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। वर्तमान समय की पर्यावरण व परिस्थितिकि संकट की स्थिति किसी से छुपी नहीं है। परिषद द्वारा इसी संकट से समाज को बचाने और पर्यावरण संरक्षण हेतु आगामी जुलाई से प्रदेश भर के सभी इकाइयों ने 12 हजार गांव में लगभग 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा  है। इस कार्यक्रम के निमित्त प्रत्येक गांव से युवाओं को जोड़ा जाएगा। 5 गांव के टीम को मिलाकर एक प्रमुख बनाया जाएगा तथा 10 प्रमुख को मिलाकर एक संयोजक बनाया जाएगा इस प्रकार से संगठन को मजबूती मिलेगी। जमुई जिले में जोर शोर से इसकी तैयारी चल रही है।राष्ट्रीय कलामंच जिला प्रमुख सिद्धार्थ वाजपेयी ने बताया कि वर्तमान समय में लोगों को ऑक्सीजन (oxygen) की महत्ता का पता चल चुका है। इसीलिए इस मुहिम को गति देने के लिए परिषद कार्यकर्ता गांव गांव जाएंगे तथा वृक्षारोपण का कार्यक्रम करेंगे।साथ ही लगाए गए पौधे की सुरक्षा समुचित तौर पर हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्रहित व राष्ट्रहित के लिए कार्य करती आ रही है।समाज में जागरूक रहकर रचनात्मक, संगठनात्मक व रचनात्मक कार्य करने वाली अभाविप सबसे अग्रणी छात्र संगठन है।।
नगर कार्यकारिणी सदस्य नीतीश कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  बिहार (ABVP Bihar) के द्वारा मिशन आरोग्य संजीवनी कार्यक्रम चलाया जाना सुनिश्चित हुआ है,जिसके तहत पूरे बिहार में अभाविप कार्यकर्ता 10 लाख पौधे लगाने का संकल्प लेंगे इस साप्ताहिक कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस अर्थात 9 जुलाई से होगा।

Input : Bibhuti Bhushan
Edited by : Abhishek Kr. Jha

Post Top Ad -