Jamui / जमुई (न्यूज़ डेस्क) :-
आगामी 10 जुलाई को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार और राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार होने वाले लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव शशिभूषण कुमार की अध्यक्षता में बीमा कंपनी के अधिकारियों और प्रतिनिधियों की बैठक हुई। उन्होंने बीमा कंपनी के अधिकारियों और प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्राधिकार के निर्देशानुसार लोक अदालत में बीमा कंपनी से जुड़े हुए न्यायालय में लंबित अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन के लिए के लिए प्रयास करें।जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए पोस्टर,बैनर,पंपलेट आदि के माध्यम से भी जमुई : लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर बैठक प्रसार करना सुनिश्चित करें।इसके अलावा सभी बीमा कम्पनी अपने अपने शाखा में लंबित अधिक से अधिक मामलों को निष्पादन के लिए लोक अदालत में भी लेकर आएं।सभी बीमा कम्पनी अपने अपने स्तर से लोक अदालत के सफलता को लेकर प्रचार प्रसार करें. डिफॉल्टर की पहचान करके उन्हें नोटिस भेजें और उनके लंबित वादों को भी समझौता के तहत खत्म कराने का प्रयास करें। पारा विधिक सेवक भी अपने स्तर से बीमा विवाद से जुड़े लोगों को इस लोक अदालत में आने के लिए प्रेरित करें,ताकि उनके लंबित मामलों का आपसी सुलह और समझौता के आधार पर निष्पादन किया जा सके।मौके पर विभिन्न बीमा कंपनी के शाखा प्रबंधक और प्रतिनिधि मौजूद थे।
Input : Bibhuti Bhushan
Edited by : Abhishek Kr. Jha