झाझा : महिला से पैसे की छीनतई के मामले में एफआईआर दर्ज

झाझा/जमुई (Jhajha/Jamui) : बीते शनिवार को केनरा बैंक के समीप एक महिला से ₹52 नजर के छीनतई की घटना को अंजाम देने में पीड़िता के दिए गए आवेदन पर झाझा थाना में मामला दर्ज हुआ। पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज के अलावे अन्य स्थलों के भी फुटेज खंगालने में लग चुकी है।

पीड़िता मिकी देवी ने बताया की अलकजरा के पास काले रंग के ग्लैमर बाइक पर सवार दो लोगों ने छीनतई  की घटना को अंजाम दिया है।

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि बदमाशों का सुराग हाथ लग सके।
Previous Post Next Post