Gidhaur/गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :- प्रखण्ड क्षेत्र के केतरु नवादा अवस्थित काली मंदिर में 5 दिवसीय वार्षिक पूजनोत्सव मंगलवार को पूरे विधि विधान व नियम निष्ठा के के साथ संपन्न हो गया। बीते 16 जुलाई से शुरू हुए इस अनुष्ठान के आयोजन से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना रहा। स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि केतरु नवादा की मां काली सर्वमनोकामना सिद्ध करने वाली है। पूर्वजों से ही चली आ रही वार्षिक पूजनोत्सव की परंपरा आज भी पूरे धार्मिक प्रथाओं के साथ जारी है।
वहीं, अनुष्ठान के दौरान बलि भी दी गई। इधर, इस 5 दिवसीय अनुष्ठान के दौरान उमड़े श्राद्धालुओं को असुविधा न हो इसको लेकर माँ कालिका क्लब केतरु नवादा के सभी सदस्य पूरी तन्मयता से डटे रहे।
0 टिप्पणियाँ