जमुई की सड़कों पर 24 जुलाई को निकलेगी 'आशीर्वाद यात्रा' , तैयारी शुरू - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

बुधवार, 21 जुलाई 2021

जमुई की सड़कों पर 24 जुलाई को निकलेगी 'आशीर्वाद यात्रा' , तैयारी शुरू

 


Jamui/ जमुई (न्यूज़ डेस्क) :- लोक जनशक्ति पार्टी के सिपाही सांसद चिराग पासवान के बाजुओं को मजबूती प्रदान करने के लिए हर मोर्चे पर डटी नजर आ रही है। इसी क्रम में शहर के द्वारिका विवाह भवन में मंगलवार को लोजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। 

जिलाध्यक्ष जीवन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित उक्त बैठक में आशीर्वाद यात्रा को सफल व ऐतिहासिक बनाने की दिशा में गहन विचार विमर्श किया गया। 

 बैठक में लोजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि आगामी 24 जुलाई शनिवार को महावीर की भूमि जमुई में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा का नेतृत्व करेंगे । आशीर्वाद यात्रा की तैयारियों को लेकर जमुई जिलेवासियों एवं लोजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं । नेताओं ने बताया कि आशीर्वाद यात्रा पर रणनीति तैयार करने के लिए गिद्धौर एवं झाझा प्रखण्ड की बैठक 21 जुलाई को झाझा में रखा जाएगा। वहीं, बरहट व लक्ष्मीपुर की बैठक लक्ष्मीपुर में, तथा 22 जुलाई को सोनो एवं चकाई प्रखण्ड की संयुक्त बैठक होगी। वहीं, 23 जुलाई को अलीगंज सिकंदरा एवं खैरा में बैठक कर रणनीति बनाई जाएगी। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष रूबेन सिंह, पूर्व सिकंदरा प्रत्याशी रवि शंकर पासवान एवं जिलाध्यक्ष मोती उल्लाह , मीडिया प्रभारी चंदन सिंह, युवा अध्यक्ष निर्भय सिंह, छात्र जिला अध्यक्ष हरेराम रावत, जिला सचिव मुन्ना सिंह, बरहट प्रखंड अध्यक्ष बबलू सिंह, दानी पासवान समेत कई अन्य लोजपा नेता मौजूद रहे।



Post Top Ad -