गिद्धौर के विभिन्न पंचायतों में आवास सहायकों ने दिया योगदान - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 26 जुलाई 2021

गिद्धौर के विभिन्न पंचायतों में आवास सहायकों ने दिया योगदान

 

गिद्धौर :- प्रधानमंत्री आवास योजना के सरलतापूर्वक गति देने के लिए गिद्धौर के विभिन्न पंचायतों में नवपदस्थापित आवास सहायकों को योगदान देने के फरमान जारी कर दिए गए हैं। 

प्रखण्ड कार्यालय गिद्धौर से निर्गत आदेश ज्ञापंक संख्या 638 के अनुसार, गिद्धौर के 05 ग्रामीण आवास सहायकों को विभिन्न पंचायत नव आवंटित किये गये हैं। 

इसमें ग्रामीण आवास साहायक अजीत भारती को कोल्हुआ व कुंधुर पंचायत, पप्पू दास को सेवा व पूर्वी घुघुलडीह पंचायत, छोटेलाल मालाकार को मौरा व रतनपुर, श्रीमति विनीता कुमारी को पतसंडा, सुश्री मीनाक्षी कुमारी को गंगरा पंचायत में ग्रामीण आवास साहायक के तौर पर बागडोर सौंपी गई है। 

जारी किए गए आदेश पत्र में बीडीओ अजय कुमार ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण जमुई के ज्ञापंक 890 का हवाला देकर कार्य की महत्वता को देखते हुए गिद्धौर में कार्यरत पीएम आवास योजना सहायक को विभिन्न पंचायत आवंटित किया है। इसके साथ ही बीडीओ अजय कुमार ने सम्बन्धित ग्रामीण आवास साहायक को अपने पंचायत में योगदान देकर आवास लेखा साहायक से प्रभार लेना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।



Post Top Ad -