गिद्धौर में हुई BJP कार्यसमिति की बैठक, वैक्सीनेशन कार्य को गति देगें कार्यकर्ता - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 25 जुलाई 2021

गिद्धौर में हुई BJP कार्यसमिति की बैठक, वैक्सीनेशन कार्य को गति देगें कार्यकर्ता

 


GIDHAUR / गिद्धौर (अभिषेक) :- भारतीय जनता पार्टी गिद्धौर मंडल द्वारा रविवार को कार्यसमिति की बैठक रविवार को गिद्धौर स्थित गुलाब रावत मेमोरियल टाउन हॉल में मण्डल अध्यक्ष रणजीत साव की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें गिद्धौर मंडल भाजपा के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के अलावे जिला व प्रदेश भाजपा के भी अधिकारी ने भाग लिया। बैठक की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई । 

बैठक के दौरान केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और कोरोना काल में किए गए कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। वहीं, मण्डल अध्यक्ष रणजीत साव ने कार्य समिति की बैठक में वैक्सीनेशन सेंटर पर जाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण करवाएं जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा छेड़े गए इस मुहिम गति देना भाजपा की भी जिम्मेदारी है। वहीं, भाजपा महामंत्री सचिदनानंद मिश्र ने कोरोना काल में दिवंगत हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। साथ ही वैक्सीनेशन कार्य में अपना योगदान सुनिश्चित करने की बात कही । बैठक को प्रखण्ड प्रमुख शम्भू केशरी, भाजपा प्रदेश प्रेस पैनल के मनीष पांडेय, पंचायती राज किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव कुमार सुदर्शन सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया । 

इस मौके पर कोषाध्यक्ष चन्दन केशरी, पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष कृष्ण देव रजक, वरिष्ठ भाजपाई शैलेन्द्र तिवारी , संजय मण्डल, अंतर्यामी झा, ब्रह्मदेव यादव, राजीव कुमार साव, अरुण कुमार सिंह, दिगम्बर झा, नरेश तांती, समेत दर्जनों भाजपायी मौजूद रहे।



Post Top Ad -