Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : साईकिल यात्रा एक विचार मंच की 290वां यात्रा हुई पूरी, किया पौधरोपण

Jamui /जमुई (News Desk):-

रविवार को 290वीं यात्रा के क्रम में प्रखण्ड परिसर जमुई से निकलकर सिकन्दरा प्रखण्ड के अंतर्गत कोनन ग्राम पहुँचकर 3 दर्जन से अधिक पौधों का रोपण किया गया। सदस्य रंधीर कुमार ने बताया कि इतिहास के कई उदाहरण बताते हैं कि पौधारोपण का कार्य कितनी भावना, निष्ठा एवं आनंदमयी तरीके से किया जाता था, हमें इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। वहीं, सदस्य आकाश कुमार ग्रामीणों से आग्रह करते हुए बताया कि हमारे अस्तित्व और कल्याण के लिए पेड़ और पौधे कितने महत्वपूर्ण हैं लेकिन हम में से अध्यसंख्यक लोग नियमित रूप से पेड़ लगाने में आज भी बैकफूट पर है। इसे गंभीरता से लेना चाहिए और पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास करना चाहिए। 
इस यात्रा में संदीप कुमार रंजन, आकाश कुमार, रंधीर कुमार, शेखर कुमार, अजीत कुमार, शरद कुमार तथा शैलेश भारद्वाज के साथ साथ ग्रामीण नरेश मंडल, प्रदीप मंडल, सरिता देवी, मंगेश कुमार, सुहानी कुमारी, साक्षी कुमारी, चंदा कुमारी, आयुष्मान राज, रितेश कुमार, रंजन कुमार, बिट्टू कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ